• Breaking News

    वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए मांगा मानदेय

    प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही सभी विद्यालय बंद हैं। जुलाई में विद्यालय खुलने के बावजूद छात्र नहीं आ रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शुल्क लेने में काफी
    कठिनाई हो रही है। ऐसे में इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस मामले को शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने विधान परिषद में उठाया। मांग की कि सभी वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों की मदद की जाए। यह भी कहा कि सभी को 15000 आíथक मानदेय के रूप में दें क्योंकि पहले लॉकडाउन के समय से ही इन विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes