• Breaking News

    Lt Grade : आश्वासन लेकर लौटे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी

    प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी वाराणसी से एक बार फिर खाली हाथ लौटे। एसएसपी व सीओ सदर वाराणसी ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी टीम 14 अगस्त को कोलकाता रवाना होगी। कोलकाता, आसनसोल व मेदिनीपुर के तीन अभियुक्तों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-83 की तामील करने के बाद 25 अगस्त तक वाराणसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
    29 जुलाई 2018 को परीक्षा के दिन वाराणसी में हंिदूी व सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया था। मामले की जांच वाराणसी की एसआइटी कर रही है। मंगलवार को आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वाराणसी गया था। अभ्यर्थी विक्की खान व अनिल उपाध्याय का कहना है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद यदि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने हिंदी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी नहीं किया तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में रोहित कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सत्ते, डॉ. विनोद यादव आदि रहे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes