• Breaking News

    Primary Ka Master : प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई के समय नहीं निकलेगी रैली और प्रभातफेरी

    प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का स्तर सुधारने के लिए शासन स्तर से एक और कदम उठाया जा रहा है।
    किसी भी स्कूल में पढ़ाई के समय में रैली, प्रभातफेरी, मानव श्रृंखला, नवाचार गोष्ठी जैसे आयोजन नहीं होंगे। ऐसे सभी कार्यक्रम विद्यालय अवधि के पूर्व या बाद में किए जाएंगे।

    शिक्षक भी विद्यालय अवधि में किसी अन्य गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका पूरा ध्यान सिर्फ शिक्षण पर होगा। बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि यदि कोई अपरिहार्य कारण है और अध्यापकों को विद्यालय से जाना है तो उसके लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व में अनुमति लेनी होगी।

    इसके अलावा विद्यालय में परिषद की तरफ से निर्देशित पाठ्य पुस्तकों से ही शिक्षण कार्य होगा। किसी अन्य पुस्तक व गाइड का प्रयोग नहीं किया जाएगा। वर्तमान में चलने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में भी इस बात का ध्यान रखना होगा।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes