• Breaking News

    Primary Ka Master : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगा परिचयपत्र

    प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को जल्द ही परिचयपत्र दिए जाएंगे। इसे बनवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पहले चरण में नियमित शिक्षकों के लिए, उसके बाद शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए परिचयपत्र बनवाए जाएंगे।
    समन्वयक सुनीता चौधरी ने बताया कि परिचयपत्र बनाने के लिए मार्च में ही टेंडर हुए थे। उसके बाद लॉकडाउन लग गया। वित्तीय सत्र बीत जाने की वजह से जो बजट आया था वह फंस गया। बाद में उस बजट को पुन: जारी करवाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया। अब बजट की अनुमति मिल गई है। जिलाधिकारी से भी अनुमति के लिए पत्र लिखा जा रहा है। जेम पोर्टल के जरिए टेंडर होंगे। शुरू में करीब 11 हजार शिक्षकों के परिचयपत्र बनने हैं।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes