• Breaking News

    Teachers Bharti : माध्यमिक शिक्षकों की होगी ऑनलाइन नियुक्ति, पहले दस्तावेज सत्यापन, देखें वर्ष 2018 की शिक्षक भर्ती का ब्यौरा

    लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकोय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति में राजनीतिक दबाव और भाई-भतीजावाद की समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन नियुक्तियां देने की तैयारी की है। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी ओर से दिए गए बिकलप में वरीयता के आधार पर ऑनलाइन नियुक्ति दी जाएगी। विभाग वर्ष 2018 की 10,768 पदों के लिए हुई भर्तियों में बाकी बचे विषयों कौ चयन सूची मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देगा। आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक शेष विषयों की चयन सूची भी विभाग को भेज दी जाएगी। पहले दस्तावेज सत्यापन : बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में पहले हुई भर्तियों में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों की भती को देखते हुए नियुक्ति से पहले ही चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन कराना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दिए थे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes