• Breaking News

    UPPSC : पीसीएस के तीन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तारीख में परिवर्तन

    प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के तीन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तारीख में परिवर्तन किया है। दो अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 20 अगस्त जबकि एक का 21 अगस्त को होगा।
    अभ्यर्थियों ने आयोग को लिखित प्रत्यावेदन दिया था। प्रत्यावेदन में तय तारीख में शामिल न होने की मजबूरियां बताई गई थी, जिसके आधार पर आयोग ने उनके लिए इंटरव्यू की नई तारीख तय की। आयोग के अनुभाग अधिकारी रमेश कुमार भारती ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तारीख में बदलाव किया गया है उनके लिए पुन: साक्षात्कार ज्ञाप जारी नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को पहले से जारी ज्ञापन को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे भरकर इंटरव्यू में शामिल होना है। बताया कि इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes