• Breaking News

    Basic Shiksha : बेसिक स्कूलों में अब हस्त पुस्तिकाओं के जरिए सुधरेगा पठन पाठन

    प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के छात्र छात्रओं के लिए पठन पाठन का स्तर सुधारने की कवायद लगातार की जा रही है। यह भी प्रयास हो रहा है कि बच्चे भी पढ़ाई में मन लगाएं। इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से
    विकसित की गई हस्त पुस्तिकाओं (आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह) का वितरण कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से जारी पत्र में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों को शीघ्र ये पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी जाएं। प्रत्येक बीआरसी व डायट को भी एक-एक सेट भेजा जाए। 31 अगस्त तक इन पुस्तिकाओं का वितरण सुनिश्चित कर लिया जाए। सभी अध्यापक इनका गहनता के साथ अध्ययन करें। पुस्तिका में बताई गई तकनीक को समझकर प्रभावी शिक्षण के लिए तैयारी करें, जिससे विद्यार्थी रुचि लेकर अध्ययन करें।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes