• Breaking News

    UP Board : यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कल तक

    प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए अब कंपार्टमेंट परीक्षा में आवेदन पूरा होने जा रहा है। हाईस्कूल में दो और इंटर में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके पास हो सकेंगे।
    बोर्ड की ओर से कहा गया है कि हाईस्कूल के छात्र-छात्रएं अपने कालेज के प्रधानाचार्य से संपर्क करके परीक्षा शुल्क 256.50 व प्रार्थना पत्र के साथ अंकपत्र की छायाप्रति संलग्न करके देंगे। इंप्रूवमेंट के तहत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण एक विषय और कंपार्टमेंट में परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में आवेदन कर सकता है। इसी तरह से इंटर की परीक्षा में मानविकी, विज्ञान व कामर्स वर्ग के परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग एक व दो में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में और व्यावसायिक वर्ग के लिए निर्धारित ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह माने जाएंगे। इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का शुल्क 306 रुपये है। प्रार्थनापत्र के साथ अंकपत्र की छायाप्रति संलग्न कर प्रधानाचार्य को देना होगा। प्रधानाचार्य छात्रों से मिले परीक्षा शुल्क को एकमुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमाकर शुल्क का विवरण व संबंधित छात्र-छात्र का अनुक्रमांक और उसके परीक्षा में शामिल होने वाले विषय-प्रश्नपत्र को 20 अगस्त की मध्यरात्रि तक कालेज की यूजर आइडी व पासवर्ड से वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं लेकिन, परीक्षा की तारीख तय नहीं है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes