• Breaking News

    Primary Ka Master : स्वयंप्रभा चैनल और यू ट्यूब पर गोरखपुर की ‘वीडियो क्लास’ से पढ़ रहा यूपी

    गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर की ‘वीडियो क्लास’ से यूपी (उत्तर प्रदेश) पढ़ रहा है। यहां के शिक्षक जुबली इंटर कॉलेज में वचरुअल पढ़ाई के लिए बने रिकार्डिग लैब में अभी तक 166 वीडियो तैयार कर शिक्षा निदेशालय लखनऊ को भेज चुके हैं। छह वीडियो स्वयंप्रभा चैनल और यू ट्यूब पर लोड किए जा चुके हैं। दूरदर्शन यूपी पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा।
    गोरखपुर मंडल से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लिए चयनित 20-20 शिक्षकों द्वारा यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम के आधार पर कंटेंट तैयार किए जाते हैं। प्रत्येक लेक्चर तीस मिनट का है। एडी राजकीय इंटर कालेज की सहायक अध्यापिका डॉ. चारू शीला सिंह ने दसवीं कक्षा के लिए और प्रवक्ता डॉ. माया सिंह ने बारहवीं कक्षा के हंिदूी विषय का वीडियो तैयार किया है, जिसे एनसीईआरटी ने भी चयनित कर लिया है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes